आयुर्वेदिक इम्युनिटी बूस्टर – न्यूट्रीचार्ज S5 के फायदे । Benefits of Ayurvedic Immunity Booster – Nutricharge S5

Nutricharge S5
Benefits of Nutricharge S5

न्यूट्रीचार्ज S5 क्या है?

पिछले कुछ आर्टिकल्स में आपने Nutricharge Man, Nutricharge Woman और Nutricharge Kids के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उसी कड़ी में न्यूट्रीचार्ज का एक और शानदार आयुर्वेदिक प्रोडक्ट है Nutricharge-S5. यह आयुर्वेद में वर्णित कुछ विशेष पांच औषधीय पौधों (कलौंजी, नीम, तुलसी, पुदीना, एलोवेरा) से बना हुआ है। जो कि विशेषकर हमारे शरीर के रोग प्रतिरोधक क्षमता को विकसित करने के साथ साथ और कई प्रकार की बिमारियों से प्राकृतिक रूप से शरीर को सहायता प्रदान करता है।

आजकल की मानवीय जीवन शैली की बात करें तो हमारी दिनचर्या में पुराने समय की अपेक्षा काफी बदलाव आये हैं। खानपान की शैली में बदलाव, शारीरिक गतिविधियां का कम होना, इन सबकी वजह से प्रायः हम मानसिक और शारीरिक रूप से रोग ग्रस्त हो रहे हैं। आहार में जंक फूड की अधिकता और वीगन डाइट (वनस्पति से प्राप्त आहार) की कमी भी हमारे रोग प्रतिरोधक क्षमता को धीरे धीरे कमजोर कर देती है। और बदलते मौसम से स्वास्थ्य पर भी कुछ बदलाव जैसे सर्दी-जुकाम, खांसी, बुखार व कई प्रकार के वायरल इन्फेक्शन होते रहते हैं। इन सबको ध्यान में रखते हुए RCM Nutricharge ने एक क्लिनिकली प्रूवन आयुर्वेदिक प्रोडक्ट Nutricharge S5 का निर्माण किया।

न्यूट्रीचार्ज S5 में प्रयुक्त मुख्य तत्व | Ingredients of Nutricharge S5

Black Seed

कलौंजी या ब्लैक सीड (निगेला सैटाइवा/Nigella Sativa) – निगेला सैटाइवा (ब्लैक सीड ऑयल) या कलौंजी का उपयोग पारंपरिक उपचार में हजारों वर्षों से किया जा रहा है। सूजन-रोधी, एंटी-ऑक्सीडेंट और इम्यूनिटी बढ़ाने वाले गुणों से भरपूर होने के कारण, यह हृदय, नर्वस सिस्टम, त्वचा के संक्रमण, प्रजनन-तंत्र, श्वसन-तंत्र, पाचन-तंत्र और हड्डियों व जोड़ों से सम्बंधित विभिन्न बीमारियों के इलाज में लाभकारी है। यह खराब कॉलेस्ट्रॉल (एलडीएल), ट्राइग्लिसराइड्स, रक्तचाप, और रक्त शर्करा के स्तर को थामता है।

panch tulsi

तुलसी (ओसिमम) – इसमें तुलसी (ओसिमम) ब्लेंड चार प्रकार की तुलसी का एक अनूठा संयोजन है। तुलसी को इसके औषधीय गुणों के कारण ‘जड़ी-बूटियों की रानी’ माना जाता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स व इम्यूनिटी बढ़ाने वाले व शारीरिक व मानसिक तनाव घटाने वाले गुण होते हैं जो त्वचा के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद हैं व खांसी, सर्दी और बुखार से बचाते हैं। तुलसी का ऑयल बैक्टीरिया के संक्रमण, एलर्जी, बुखार, दर्द और तनाव से भी बचाता है।

neem

नीम (एज़ाडिरेक्टा इंडिका) – एक शोधक के रूप में, नीम रक्त को साफ़ करने के लिए जाना जाता है। नियमित रूप से नीम का सेवन लिवर में मौज़ूद विषाक्त पदार्थों को शरीर से निकाल देता है। नीम में एंटी-डायबिटिक गुण होते हैं और यह रक्त में कॉलेस्ट्रॉल और शर्करा के स्तर को नियमित रखने में मदद करता है। नीम त्वचा के कायाकल्प में भी मदद करता है।

alovera

एलोवेरा (एलो बारबाडेनसिस) एलोवेरा एक्सट्रेक्ट एक डिटॉक्सिफायर है और विटामिन्स व मिनरल्स का एक समृद्ध स्रोत है। एंटी-एजिंग गुणों के कारण इसका उपयोग त्वचा को स्वस्थ, उम्र के अनुरूप युवा और चमकदार रखने के लिए किया जाता है। यह कब्ज़ दूर करता है और पाचन तंत्र को साफ करता है।

pudina leaf

पुदीना (मेंथा स्पिकाटा) –  पुदीने का उपयोग अपच, गैस एसिडिटी आदि पेट की बीमारियों के इलाज के लिए किया जाता है।

उत्पाद की जानकारी | Product Information

न्यूट्रीचार्ज S5 एक 100% शाकाहारी सॉफ्ट कैप्सूल के रूप में निम्नलिखित पांच औषधियों (कलौंजी, नीम, तुलसी, पुदीना, एलोवेरा) के एक्सट्रैक्ट (सत्वों) का सम्मिश्रण है जो इस प्रकार है:-

  • 150 मिलीग्राम ओसिमम (तुलसी) ब्लेंड जिसमें की पांच प्रकार के तुलसियों (ओसिमम बेसिलिकम, ओसिमम सेंक्टम एक्सट्रेक्ट, ओसिमम सेंक्टम ऑयल, ओसिमम ग्रेटीसिमम) के सत्व हैं।

न्यूट्रीचार्ज एस 5, 30 कैप्सूल (2 स्ट्रिप्स x 15 कैप्सूल) के सुविधाजनक पैक में उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध है।

न्यूट्रीचार्ज S5 के फायदे | Benefits of Nutricharge-S5

शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायक | Helping to increase the body’s immunity : Nutricharge S5 में विद्यमान प्रकृति प्रदत्त गुण मानव शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

त्वचा को आंतरिक रूप से उत्तम बनाने में सहायक | Helps make skin internally perfect : आजकल की जीवनशैली जो हम व्यतीत कर रहें हैं जिसके कारण चेहरे की प्राकृतिक चमक काम होती जा रही है। और युवाओं में चेहरे को लेकर काफी दिक्कतें पाई जाती है। Nutricharge S5 में पाए जाने वाला एलोवेरा चेहरे को सुंदर बनाए रखने के साथ साथ मुहासो की समस्या को भी दूर करता है।

दुर्बलता को कम करने में सहायक | Helps in reducing debility : इसके लगातार उपयोग से शरीर में आ रही दुर्बलता व कमजोरी धीरे धीरे काम होने लगती है। जिससे शरीर के शारीरिक कमजोरी के साथ साथ मानसिक स्थिति में भी काफी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

फ्लू, बैक्टीरिया व वायरस को रोकने में सहायक | Helpful in preventing flu, bacteria and viruses : जैसा कि अभी विगत वर्षों से हम सभी कोरोना रूपी वैश्विक महामारी से जूझ रहे है। इसके लगातार सेवन से हमारे शरीर की आंतरिक रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होने लगती है और शरीर की कोशिकाओं में हानिकारक वायरस, फ्लू या बैक्टीरिया के संक्रमण का खतरा कम रहता है।

गैस व पाचन संबंधी समस्याओं के लिए सहायक | Helpful for gas and digestive problems : विपरीत खान पान के कारण पेट की पाचन शक्ति धीरे धीरे कमजोर पड़ने लगती है। जिसके कारण उल्टी और बैचैनी भी होती है। Nutricharge S5 के लगातार सेवन से इसमें मैजूद मेंथा स्पिकाटा (स्पीयरमिंट) या जिसे पुदीना भी कहते हैं हमारी पाचन व्यवस्था को मजबूत बनाती है।

रक्त के शुद्धिकरण में सहायक | Helps in purification of blood : Nutricharge S5 में मौजूद पांचों औषधियां इतने खास हैं जो रक्त को शुद्ध करके उसके प्रवाह को सुगम्य बनाता है।

हृदय और लीवर संबंधी बीमारियों में सहायक | Helpful in heart and liver diseases : इसमें विद्यमान तुलसी, एलोवेरा एवं नीम हमारे हृदय और लीवर को विभिन्न प्रकार के विकारों से मुक्त करने में मदद करता है।

श्वसन संबंधी समस्याओं में सहायक | Helpful in respiratory problems : कई बार इंसानों को चलते समय सांस के फूलने और सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इससे बचने के लिए Nutricharge S5 को लेना चाइए।

असमय वृद्धावस्था को रोकने में सहायक | Helps prevent untimely aging : Nutricharge S5 में पाई गई कलौंजी से असमय बुढापा नही आता है। शरीर की प्रतिरोधक शक्ति बनी रहती है।

सूजन रोधी | Anti-Inflammatory :  Nutricharge S5 में पाए जाने वाले पुदिना में सूजन रोधी व उससे कम करने की क्षमता पाई जाती है।

मधुमेह को कम करने में सहायक | Helpful in reducing diabetes : Nutricharge S5 में पाया जाने वाला नीम तथा कलौंजी डायबिटीज को कम करने में भी सहायता देता है।

वजन को नियंत्रित रखने में | Helpful in weight control : Nutricharge S5 में पाई जाने वाली तुलसी हमारे वजन को नियंत्रण में रखती है। आप सुंदर व आकर्षक बनते है।

किडनी से पथरी को निकालने में सहायक | Helpful in removing stones from kidney : नीम में कई प्रकार के गुण होते है इसका एक गुण यह भी है कि यह किडनी की पथरी को भी निकलने में उपयोग किया जाता है।

न्यूट्रीचार्ज S5 लेने की मात्रा | Nutricharge S5 Dosage

  • एक सामान्य व्यक्ति प्रतिदिन 1 कैप्सूल खाना खाने के बाद पानी के साथ ले सकता है। लेकिन जरुरत के आधार पर इसकी मात्रा बढाकर प्रतिदिन 2 कैप्सूल लिया जा सकता है।
  • छूटी खुराक को किसी भी समय लिया जा सकता हैं। लेकिन दो खुराक एक साथ लेने से बचना चाहिए।
  • इसके ओवरडोज़ के मामलें बहुत कम देखें जाते हैं लेकिन ओवरडोज़ का अनुभव होने पर डॉक्टरी सहायता तुरंत लेनी चाहिए।

किन लोगों को न्यूट्रीचार्ज S5 नहीं लेना चाहिए | Who should not take Nutricharge S5

  • 18 वर्ष से कम उम्र वालों को इसका सेवन नहीं करना चाहिए। हालांकि इससे कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं हैं, लेकिन सावधानी बरतना हमारी जिम्मेदारी हैं।
  • अगर आपको इसमें मौजूद पाँच तत्वों (कलौंजी, नीम, तुलसी, पुदीना, एलोवेरा) में से किसी एक से भी एलर्जी है तो इसके सेवन से बचे। अन्यथा जी मिचलना, पेट दर्द, उल्टी जैसे लक्षण देखने को मिल सकते है।
  • शुरू में इसकी कम खुराक ले, ताकि दुष्प्रभाव की संभावना ओर कम हो जाए।
  • ऐसी महिलाएं जो गर्भवती हैं या भविष्य में गर्भ धारण करना चाहती हैं उन्हें न्यूट्रीचार्ज S5 नहीं लेना चाहिए।

न्यूट्रीचार्ज S5 कहाँ से प्राप्त करें | From where to buy Nutricharge S5

वैसे तो यह किसी भी RCM Pickup सेंटर में आप जाकर 432/- में ले सकते हैं। लेकिन अगर आप इस आई.डी. (ID – 60053233) के माधयम से बिलिंग कराएँगे तो आपको यह आपको 20% डिस्काउंट के साथ 346/- का मिल जायेगा। या फिर आप मुझे इस मोबाइल नंबर (8770399209) पर संपर्क कर पूरे भारत में कहीं भी प्राप्त कर सकते हैं।

निष्कर्ष

मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी। अगर और किसी भी प्रकार की जानकारी इस प्रोडक्ट के बारे में जानना चाहते हैं तो मुझे [email protected] पर ईमेल अवश्य करें।

Leave a Comment

Share via